सोनीपत: बरोदा विधानसभा में कुछ समय बाद उपचुनाव होना है. हालांकि अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने बीजेपी के नेताओं को बरसाती मेंढक कहा है. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जैसे मेंढक बाहर निकल आते हैं, वैसे ही चुनाव के मौसम में भी ये मेंढक बाहर निकल आए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अब इलेक्शन है तो झूठे वादे करने के लिए बरसाती मेंढक भी आ चुके हैं. विधायक जगबीर मलिक का कहना है कि बरोदा विधानसभा में उपचुनाव है. प्रदेश सरकार के सभी मंत्री और बड़े नेता लगातार यहां का दौरा कर रहे हैं, लेकिन किसी ने भी यहां की समस्या दूर करने का काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी यहां का दौरा कर चुके हैं, लेकिन सब झूठे वादे किए हैं.
कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने बीजेपी नेताओं को बरसाती मेंढक कहा उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में बीजेपी ने बरोदा में कुछ भी विकास नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बरोदा में इलेक्शन का सीजन शुरू हो गया है. जिसमें बरसाती मेंढक आएंगे और झूठे वादे करके चले जाएंगे, लेकिन उनको हासिल कुछ नहीं होगा. जगबीर मलिक ने कहा कि गोहाना बरोदा विधानसभा संभालने के लिए हमेशा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और मैं हमेशा यहां की आम जनता के लिए खड़ा रहूंगा.
ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव के लिए BJP की तेज तैयारी, वोट के लिए मंत्री ढूंढ रहे रिश्तेदारी!
बता दें कि बरोदा विधानसभा में उपचुनाव को अभी करीब 3 महीने बाकी है, लेकिन अभी से सभी राजनीतिक पार्टियां बरोदा हलके के विकास कार्यों पर एक दूसरे पर आरोप लगाने लगी हैं. इससे पहले बीजेपी ने कहा था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 10 साल सरकार में होने के बाद भी बरोदा हल्के में कुछ भी काम नहीं किया था.