सोनीपत: कांग्रेस पार्टी के गोहाना से विधायक जगबीर मलिक ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी की करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जगबीर मलिक ने कहा कि कांग्रेस की हार का मुख्य कारण चुनाव में देरी से उतरना है. उन्होंने कहा कि अगर 6 महीने पहले चुनाव की तैयारियां करते तो रिजल्ट अच्छा होता और कुछ विधानसभा चुनाव में सीटें जीत कर आते.
'कांग्रेस को और मेहनत करनी चाहिए थी'
जगबीर मलिक ने कहा कि लोगों ने बीजेपी को हराने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दिया है. अगर मेहनत करते तो कांग्रेस को वोट मिलते और बीजेपी को हराने का काम कांग्रेस पार्टी करती. दिल्ली की आम जनता का फैसला था कि बीजेपी सरकार नहीं बननी चाहिए. इसी को लेकर लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है.
'कांग्रेस की चुनावी रणनीति के कारण हारे दिल्ली, प्रचार में भी हुई देरी' ये भी पढ़ें-दिल्ली में केजरीवाल की जीत पर उनके पैतृक गांव में खुशी, जानिए ग्रामीणों ने क्या कहा
'चुनाव प्रचार में कांग्रेस ने की देरी'
जगबीर मलिक ने कहा कि चुनाव में देरी से उतरने के फैसले के कारण आज कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा है. जगबीर मलिक ने ये भी कहा कि अब देश में जात-पात या धर्म की राजनीति नहीं होगी, इसका फैसला दिल्ली की जनता ने कर दिया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने लगातार तीसरी बार दिल्ली में अपनी सरकार बना ली है. 2015 की तरह इस बार भी आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत हासिल हुई है. अरविंद केजरीवाल की 'आप' ने दिल्ली में 62 सीटों पर जीत दर्ज की.
वहीं बीजेपी के खाते में महज 8 सीटें ही आ सकी. कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक बार फिर खाली हाथ ही लौटना पड़ा. उनके खाते में एक भी सीट नहीं आई. वहीं आधी से ज्यादा सीटों पर तो कांग्रेस की जमानत ही जब्त हो गई है.