गोहानाःबरोदा उपचुनाव में सभी पार्टियों ने ताल ठोकने की तैयारी कर ली है. कई छोटी पार्टियां भी इस उपचुनाव में हाथ आजमाने जा रही हैं. लेकिन बहुजन समाज पार्टी के चुनाव लड़ने पर अभी भी संशय बना हुआ है. क्योंकि अब तक बसपा पूरी तरह से निष्क्रिय नजर आ रही है. हालांकि हरियाणा में बसपा का उतना असर नहीं है लेकिन फिर भी राजनीतिक पंडित मानते हैं कि उनका उम्मीदवार कम से कम अपने परंपरागत वोट बैंक को जरूर साध लेता है.
बरोदा उपचुनाव नहीं लड़ेगी बीएसपी!
आमतौर पर मायावती के नेतृत्व वाली बसपा उपचुनाव नहीं लड़ती है लेकिन पिछले कुछ दिनों में उसने अपनी रणनीति बदली है. और कई जगह उसे उपचुनाव लड़ते देखा गया है तो देखना होगा कि बरोदा उपचुनाव में बीएसपी अपना उम्मीदवार उतारेगी या नहीं, हालांकि इसकी उम्मीद कम ही लगती है.