हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यात्री सुविधा समिति ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, पाई गई कमियां - समाचार

रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधा समिति ने सोनीपत के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान समिति के सदस्य ने स्टेशन मास्टर को स्टेशन पर पाई गई खामियों को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए.

यात्री सुविधा समिति ने किया रेलवे सोनीपत रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

By

Published : Jul 31, 2019, 9:42 PM IST

सोनीपत: रेलयात्रियों को स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाओं का आंकलन करने के लिए रेल मंत्रालय की यात्री सुविधा समिति (पीएसी) की तीन सदस्यीय टीम निरीक्षण करने सोनीपत पहुंची. इस दौरान सबसे पहले स्टेशन अधीक्षक गजेंद्र कुमार ने टीम के सदस्यों का स्वागत किया. यात्री सुविधा समिति की टीम में वीर कुमार यादव, हिमाद्री बल, दयाल दास सोढ़ी शामिल रहे.

रेलवे स्टेशन पर मिली भारी कमियां

सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंची पीएसी की टीम ने यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच शुरू की. इस दौरान टीम ने रेलवे के रेस्ट हाउस के पास आरओ मशीन बंद मिली. इस दौरान स्टेशन पर खारा पानी मिलने पर पीएसी के सदस्य नाराज हुए. इस पर स्टेशन अधीक्षक गजेंद्र कुमार और अन्य रेलवे अधिकारियों को यहां आरओ सिस्टम चालू करने और नए आरओ मशीन खरीदने के निर्देश दिए.

टीम ने स्टॉलों पर निरीक्षण के दौरान स्टॉल चलाने वालों के लाइसेंस को चेक किया. इसके साथ ही बिल बुक भी चेक की गई है. जिन स्टॉल चलाने वालों ने बिल नहीं काट रखे थे, उनको बिल काटने के निर्देश दिए गए.

क्लिक कर देखें वीडियो.

सफाई का ठेका सस्पेंड करने के दिए निर्देश

इसके बाद टीम के सदस्यों ने शौचालयों का निरीक्षण किया. वहां टीम को सफाई नहीं मिलने पर एसएस गजेंद्र कुमार को फटकार लगाई गई. इसके साथ ही एसएस को सफाई का ठेका सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए.

इसके बाद टीम अमूल कंपनी की ओर से खोले गए स्टॉल पर पहुंची. जहां खाद्य पदार्थों की लिस्ट नहीं मिलने पर पीएसी के सदस्यों ने स्टॉल को बंद करा दिया और 15 दिन के अंदर कमियों को दूर करने के लिए कहा.

15 दिन में कमियां दूर करने के दिए निर्देश

टीम के सदस्यों ने जीआरपी और आरपीएफ थाना प्रभारियों से स्टेशन परिसर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा बलों की ओर से की जा रही निगरानी संबंधी विषयों पर चर्चा की. पीएसी सदस्य वीर कुमार यादव का कहना है कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा कराने के लिए निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां मिली, मौके पर अधिकारियों को पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए है. इस दौरान एडीआरएम (एडमिन) सुनील बैनीवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details