हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा में गठबंधन सरकार की टिकट लेने वाला कोई नहीं- अभय चौटाला - अभय चौटाला बयान कांग्रेस

इनेलो महासचिव अभय चौटाला गोहाना में चुनाव प्रचार करने गए. यहां उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

INLD Secretary General abhay chautala reaction on bjp congress candidate for baroda by election
गठबंधन सरकार की टिकट लेने वाला कोई तैयार नहीं- अभय चौटाला

By

Published : Oct 11, 2020, 10:47 PM IST

सोनीपत: बरोदा उपचुनाव की तिथि का ऐलान होते ही सभी पार्टियों मैदान में उतर आई हैं. नेताओं के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. सभी नेता बरोदा की जनता के बीच जाकर अपने नंबर बनाने में लग गए हैं.

बरोदा के गांव मंडलाना में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के महासचिव अभय चौटाला पहुंचे. यहां उन्होंने गठबंधन सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने यहां की जनता के साथ भेदभाव किया है.

बरोदा में गठबंधन सरकार की टिकट लेने वाला कोई नहीं- अभय चौटाला

अभय चौटाला ने कहा कि दोनों पार्टियों के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वापस चले गए. अकेला मैं ही हूं, यहां की जनता के बीच आया और लोगों के बीच जाकर बातचीत की. दोनों दलों के नेता गांव में नहीं घुस रहे क्योंकि जानते हैं कि लोगों के सवालों की बौछार हो जाएगी. ये दोनों जवाब नहीं दे पाएंगे. क्योंकि 10 साल पहले मुख्यमंत्री ने काम नहीं किया और 5 साल में इन्होंने काम नहीं किया.

ये भी पढ़ें:-ईटीवी भारत से बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा, 'मनोहर सरकार का विकास सिर्फ घोषणाओं में होता है'

इस दौरान चौटाला ने भाजपा पर तंस कसते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि टिकट के लिए 25 लोगों ने एप्लीकेशन लगाई है. एक बार नाम तो गिनाएं 25 के. बीजेपी की टिकट तो जबरदस्ती किसी के गले में डालेंगे. उनकी टीकट पर कोई उम्मीदवार आगे नहीं आया. उनकी टिकट लेकर 54 गांव में जाएंगे तो लोग कपड़े फाड़ देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details