सोनीपत:पंजाब में चल रही राजनीति को लेकर (punjab congress) हरियाणा की भी कई पार्टियों के नेता कांग्रेस पर चुटकी ले रहे हैं. अब इनेलो की आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला (karan chautala) ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस में जो हाल कैप्टन अमरेंद्र सिंह (captain amrinder singh) का हुआ है, वही हाल हरियाणा में एक दिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा (bhupinder singh hooda) का होगा. कर्ण चौटाला रविवार को गांव खानपुर कलां में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. बता दें कि, पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया सीएम बनाया गया है.
कर्ण चौटाला ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए आगे कहा कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह के इस्तीफे के बाद हरियाणा कांग्रेस में खलबली मची हुई है. कांग्रेस के कार्यकर्ता असमंझस में हैं किसके पास जाएं. हुड्डा के पास जाएं या शैलजा, किरण चौधरी, सुरेजवाला के पास. कर्ण चौटाला 25 सितंबर को दिवंगत उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की जयंती पर जींद में प्रस्तावित रैली के लिए रविवार को गोहाना हलके के गांवों का दौरा करने पहुंचे थे. वह खानपुर कलां, कासंडी, सरगथल, माहरा, महलाना, बड़वासनी, जाट माजरा, करेवड़ी, जाजी, मोहाना, गुहणा और न्यात में पहुंचे.