सोनीपत: राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा (Indian women hockey team got bronze) है. महिला हॉकी टीम में भी हरियाणा के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. राष्ट्रमंडल खेलों में 16 साल बाद महिला हॉकी टीम ने मेडल (Indian women hockey team players from haryana) जीता है. जिसमें सोनीपत की चार बेटियां भी शामिल हैं. वहीं, मेडल जीतने के बाद चारों बेटियों के घर पर खुशी का माहौल है. परिजनों का कहना है कि बेटियां जब घर वापस आएंगी तो धूमधाम से उनका स्वागत किया जाएगा.
सोनीपत की 4 बेटियां ने दिखाया जलवा:बता दें कि इंडियन महिला हॉकी टीम (Indian women hockey team) में सोनीपत की 4 बेटियां शामिल हैं. जिनमें नेहा गोयल, ज्योति और निशा वारसी के साथ-साथ मोनिका मलिक भी हैं. लेकिन मोनिका फिलहाल चंडीगढ़ में रह रही हैं. सोनीपत की रहने वाली इन चारों बेटियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16 साल बाद राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को मेडल जीताकर इतिहास रचा है. इन खिलाड़ियों में से निशा भारती और नेहा गोयल ओलंपिक इंडियन वूमेन टीम का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
बेटियों का धूमधाम से किया जाएगा स्वागत:सोनिपत कीतीनों खिलाड़ियों के घर पर खुशी का माहौल है. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटियों ने उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है और जब वह वापस लौटेंगी तो वे उनका स्वागत बड़ी धूमधाम से (Indian women hockey team players from sonipat) करेंगे. वहीं, भारतीय महिला हॉकी टीम की इस जीत के बाद पूर्व कप्तान रहीं प्रीतम सिवाच भी बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा की भारतीय महिला हॉकी टीम की इस उपलब्धि पर वह सभी देशवासियों को बधाई देती हैं.
संघर्ष से भरी है सभी की जिंदगी:हॉकी खिलाड़ीनेहा गोयल की बहन मोनिका ने कहा कि उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत ज्यादा संघर्ष किया है. वहीं, नेहा की मां ने बताया कि वह बहुत गरीब परिवार से आते हैं. लेकिन नेहा ने कभी हार नहीं मानी और वह लगातार अच्छा खेलती रहीं. उनकी मां ने फैक्ट्रियों में काम कर बेटी को इस काबिल बनाया कि आज उनकी बेटी ने मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया (CWG 2022 medal tally india) है.