सोनीपत: जिले के तारानगर में एक पति द्वारा अपनी ही पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया (Wife Murder Sonipat) है. आरोपी पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था जिसके चलते उसने बड़ी बेरहमी से अपनी पत्नी की हत्या की. आरोपी ने महिला के शरीर पर तेजधार हथियार से 30 से ज्यादा वार किए. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सोनीपत पुलिस ने वारदात की सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पर भिजवा दिया हैं.
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस जांच अधिकारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तारानगर में रहने वाले शत्रुघ्न नाम के शख्स का अपनी पत्नी से काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. शत्रुघ्न को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था.