हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राई विधानसभा केस में HC में सुनवाई, जिला चुनाव अधिकारी को कोर्ट में पेश होने का आदेश - rai assembly case

राई विधानसभा सीट में 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान मात्र तीन मतों के अंतर से कांग्रेसी नेता जयतीर्थ दहिया चुनाव जीतकर विधायक बने थे. इस जीत के बाद चुनाव को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिस पर गुरुवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई.

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट.

By

Published : Sep 13, 2019, 3:09 AM IST

Updated : Sep 13, 2019, 8:24 AM IST

सोनीपत: सुनवाई में हाई कोर्ट ने जिला चुनाव अधिकारी को अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उम्मीदवारों के सीरियल नंबर की जानकरी से जुड़ा रिकॉर्ड लेकर पहुंचने को कहा है.


राई के 2014 के विधानसभा चुनाव को चुनौती दिए जाने के मामले को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान 15 मई को हाई कोर्ट ने ईवीएम समेत चुनाव से जुड़े तमाम रिकार्ड की सीलबंद रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद ईवीएम समेत चुनाव से जुड़ा रिकॉर्ड कोर्ट में किया गया था.


कोर्ट के समक्ष रिकॉर्ड में सामने आया कि उम्मीदवार के नाम के स्थान पर सीरियल नम्बर लिखा गया था. कोर्ट ने इसके बाद बेंच ने सोनीपत के जिला निर्वाचन अधिकारी को कोर्ट में पेश होकर रिकॉर्ड के साथ जानकरी देने को कहा है .


गौरतलब है कि 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोनीपत के राई हलके से कांग्रेस प्रत्याशी जयतीर्थ दहिया 3 मतों के अंतर से विजयी रहे थे । चुनाव में जीते जयतीर्थ दहिया को 36,403 वोट मिले थे, जबकि इनेलो प्रत्याशी इंद्रजीत दहिया को 36,400 वोट मिले थे. इनेलो उम्मीदवार रहे इंद्रजीत दहिया ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में राई हल्के के चुनाव को चुनौती दी थी.

Last Updated : Sep 13, 2019, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details