सोनीपत:प्रदेश में आज किसान आंदोलन सातवें दिन में प्रवेश कर गया है और दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना दे रहे हैं. इसी के मद्देनजर हरियाणा पुलिस द्वारा स्टेट मार्ग और नेशनल हाईवे पर बॉर्डर की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को केएमपी और केजीपी के जरिए दिल्ली की तरफ रवाना किया जा रहा है.
नेशनल हाईवे-44 पर भारी वाहनों का बॉर्डर की तरफ जाना बंद कर दिया गया है और दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को केएमपी की और केजीपी की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है. कुछ तस्वीरें ऐसी भी निकल कर सामने आ रही हैं कि आर्मी की सप्लाई और वाहनों को भी केएमपी और केजीपी के रस्ते ही दिल्ली की तरफ रवाना किया जा रहा है.