हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में ठंड का कहर, कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार - sonipat news today

लगातार दो दिन से गोहाना में कोहरे के कारण ठंड बढ़ गई है. जिससे सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर धीमी गति से चलाते दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ स्कूल में जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गोहाना में ठंड का कहर
गोहाना में ठंड का कहर

By

Published : Jan 22, 2020, 9:49 AM IST

सोनीपत:गोहाना में कोहरे और ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. पहाड़ी क्षेत्रों हुई भारी बर्फभारी से मैदानी इलाकों में पारा लगातर गिर रहा है. लगातार ठंड भी बढ़ती जा रही है. पारा सात से आठ डिग्री तक पहुंच गया है.

लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर कोहरे के चलते वाहन चालकों को परशानी का सामना करना पड़ रहा है. गाड़ी चालक दिन के समय में भी अपनी गाड़ियों की लाइटें जलाकर धीमी गति से चलते हुए नजर आ रहे हैं. कोहरे के चलते कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.

गोहाना में ठंड का कहर, कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार

विजिविलिटी हुई कम

लोगो को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. समय से वो अपने काम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. कोहरे के चलते विजिविलिटी बहुत कम हो गई है. सुबहे के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली तख्त के खातिर पानीपत हुआ था लहूलुहान! जानिए 1526 से 1556 की 'रक्तरंजित' दास्तां

कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार

वाहन चालक घने कोहरे के कारण मात्र दस किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से भी नहीं चल पा रहे हैं. वहीं राहगीरों का कहना है कि अपने काम पर जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

गोहाना से रोहतक जाने में तीस मिनट लगते थे. अब एक घंटे से भी ज्यादा का समय लग रहा है. धुंध के चलते बिल्कुल पास की चीजें भी नहीं दिख पा रही हैं. जिससे सड़क पर हादसों का खतरा बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details