सोनीपत:गोहाना में कोहरे और ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. पहाड़ी क्षेत्रों हुई भारी बर्फभारी से मैदानी इलाकों में पारा लगातर गिर रहा है. लगातार ठंड भी बढ़ती जा रही है. पारा सात से आठ डिग्री तक पहुंच गया है.
लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर कोहरे के चलते वाहन चालकों को परशानी का सामना करना पड़ रहा है. गाड़ी चालक दिन के समय में भी अपनी गाड़ियों की लाइटें जलाकर धीमी गति से चलते हुए नजर आ रहे हैं. कोहरे के चलते कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.
विजिविलिटी हुई कम
लोगो को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. समय से वो अपने काम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. कोहरे के चलते विजिविलिटी बहुत कम हो गई है. सुबहे के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.