सोनीपत:बहुचर्चित खरखौदा शराब घोटाले और तस्करी के मुख्य आरोपी भूपेंद्र, उसके भाई जितेंद्र सहित तीन आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर सेशन न्यायालय ने शुक्रवार को निर्णय नहीं दिया. इस के लिए 26 जून की तारीख तय की गई है. इसके साथ ही कोर्ट ने अग्रिम जमानत लगाने वालों को जांच में सहयोग करने की भी हिदायत दी है.
बता दें कि खरखौदा शराब घोटाले का मुख्य आरोपी भूपेंद्र अभी गुजरात पुलिस की रिमांड पर है. उसने न्यायालय में जमानत के लिए याचिका लगाई है. जिसपर सेशन कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. सत्र न्यायाधीश ने दोनों पक्षों के वकीलों को सुनने के बाद इस मामले में 26 जून की तारीख निर्धारित की है.
वहीं भूपेंद्र का भाई जितेंद्र भी शराब घोटाले और तस्करी में सह आरोपी है. वो रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा है. उसकी ओर से भी न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई थी. उसकी याचिका पर भी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 26 जून की तारीख लगा दी है. वहीं आबकारी विभाग के पूर्व अनुबंधित कर्मचारी और शराब घोटाले में नामजद सुनील कुमार ने भी अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई थी. जिसपर भी 26 जून को ही कोर्ट फैसला लेगी.