सोनीपत:जिले में स्वास्थ्य सेवाएं लचर होती जा रही हैं. कोरोना के दौर में भी एम्बुलेंस को धक्के के सहारे की जरूरत पड़ती है. देश और प्रदेश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. इससे निपटने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को बेहतर बनाने की कोशिश में जुटे हैं.
हरियाणा की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को अव्वल दर्जे की भी बता रही है. सोनीपत की स्वास्थ्य सेवाओं को देखने से तो लगता है कि स्वास्थ्य सेवाओं को भी सहारे की जरूरत है. बता दें कि सोनीपत के सिविल अस्पताल में एम्बुलेंस को कुछ स्वास्थ्य कर्मचारी धक्के के सहारे चालू करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनकी यह कोशिश भी नाकाम हो रही है. क्योंकि धक्के से भी एम्बुलेंस चालू नहीं हो रही है.