हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं, परिजन बोले- ना बेड की व्यवस्था, ना बेहतर इलाज - स्वास्थ्य सुविधाएं सिविल अस्पताल सोनीपत

सोनीपत के सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ती दिखाई दे रही हैं. मरीज के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में ना तो बेड की सुविधा है और ना ही इलाज की.

Health facilities Civil Hospital Sonipat
Health facilities Civil Hospital Sonipat

By

Published : May 10, 2021, 11:09 AM IST

सोनीपत: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. जिसकी वजह से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मरीजों की संख्या बढ़ने से जिले की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है. सोनीपत के नागरिक अस्पताल में मरीजों को ना तो सही इलाज मिल रहा है और ना ही समय पर मरीजों के टेस्ट हो रहे हैं.

मरीज इलाज और टेस्ट के लिए इधर से उधर और इधर से उधर भटकते नजर आ रहे हैं. मरीज के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में वेंटिलेटर तक उपलब्ध नहीं है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मीडिया के कैमरे से बचते नजर आए. वहीं सोनीपत के डीसी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जा रहा है.

हरियाणा के इस जिले में चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं

सोनीपत के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों का आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बेड के लिए भी सिफारिशों का सहारा लिया जा रहा है और उसी के बाद उन्हें एडमिट किया जा रहा है. जो मरीज एडमिट है उनका सही ढंग से इलाज नहीं होता है. वहीं मरीजों का कहना है कि यहां समय पर टेस्ट तक नहीं हो रहे हैं. ना कोई बताने वाला है और ना ही कोई टेस्ट करने वाला है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में परिजनों का हंगामा, बोले- ऑक्सीजन खत्म होने से हुई मरीज की मौत

मरीजों के मुताबिक उन्हें घंटों यहां इंतजार करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य सेवाओं का तो मानो यहां पर दम निकला हुआ है. पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तो मीडिया के कैमरे से दूरी बनाते नजर आए. वहीं सोनीपत डीसी ने दावा किया है कि सभी स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जा रहा है और आईएमए के साथ मिलकर डॉक्टरों की सहायता भी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि सोनीपत में 740 बेड हैं. जिनमें से 40 बेड खाली हैं. अगर कोई कमी है तो उसको भी जल्द पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details