सोनीपत:हरियाणा में निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं और सोनीपत के कुंडली और गन्नौर के नगरपालिका चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देते हुए चेयरमैन पद पर जीत हासिल की (Haryana urban body Election Result) है. गन्नौर नगर पालिका के चेयरमैन पद के उम्मीदवार अरुण त्यागी ने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को 6110 वोटों से हराया, तो वहीं कुंडली नगर पालिका में बीजेपी की शिमला देवी ने आम आदमी पार्टी की अंजलि को मात्र 77 वोटों से हराते हुए चेयरमैन के पद पर जीत हासिल की. गोहाना नगर परिषद के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी में बड़ी जीत हासिल की (BJP candidates won in sonipat ) है.
बीजेपी की रजनी विरमानी ने लोकतंत्र सुरक्षा मंच पार्टी के उम्मीदवार को लगभग 3042 वोटों से हराया बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. आपको बता दें कि कुंडली नगरपालिका में पहली बार चुनाव हुआ (BJP Wins In Kundli Municipality) है. इस बार बीजेपी, आम आदमी पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल ने अपने सिंबल पर चुनाव लड़ा, तो वहीं कांग्रेस अपने समर्थन में निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव लड़वा रही थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने कुंडली और गन्नौर दोनों सीट पर रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल (BJP Wins In Ganaur Municipality) की.