सोनीपत: त्यौहार के सीजन को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिए सोनीपत प्रशासन अब हरकत में आ गया (CM Flying raid in Sonipat) है. सोमवार को गन्नौर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है. यह छापेमारी नगरपालिका रोड स्थित खान डेयरी पर की गई है. छापेमारी के दौरान टीम ने खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए हैं. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी विरेंद्र कुमार और सीएम फ्लाइंग करनाल मंडल के निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा और उप निरीक्षक सुनील कुमार छापेमारी की (CM Flying raid in Sonipat dairy) है.
टीम को डेयरी से 150 किलोग्राम मावा, 100 किलोग्राम पनीर, 220 किलोग्राम दही और 50 किलोग्राम सोया चाप बरामद हुआ है. सभी चार खाद्य पदार्थों के अलग-अलग सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला चंडीगढ़ में भेजा जाएगा. सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन और सीएम फ्लाइंग की टीम आगे की कार्रवाई करेगी.