हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए सरकार ने चलाई बसें - लॉकडाउन हरियाणा

लॉकडाउन के दौरान अपने घर जाने के लिए परेशान हो रहे प्रवासी मजदूरों के लिए हरियाणा सरकार ने बसें चलवाई हैं. गोहाना में जिला उपायुक्त के आदेश के बाद गोहाना से 43 बसों में मजदूरों को उत्तर प्रदेश भेजा गया.

coronavirus lockdown sonipat
coronavirus lockdown sonipat

By

Published : Mar 29, 2020, 3:18 PM IST

सोनीपत: गोहाना बस डिपो पर देर रात से हरियाणा रोडवेज की बसें उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड के लिए भेजी गई हैं. जिसमें टोटल 43 बसें है. देर रात गोहाना में सैकड़ों मजदूर महिला और पुरुष को बसों में बैठाकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए रवाना किया गया.

ये बसें हरियाणा सरकार और भारत सरकार के आदेश के बाद ही चलाई गई हैं. डिपो बस स्टैंड इंचार्ज दिलबाग ने बताया कि देर रात हरियाणा सरकार और जिला उपायुक्त सोनीपत के आदेश के बाद यहां से बस निकाली गई हैं.

प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए सरकार ने चलाई बसें

ये भी पढ़ें-LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

यहां से जाने वाले सभी मजदूरों को बस में बैठा कर भेजा गया है, जो दिल्ली ,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार के रहने वाले हैं. इसमें 43 ड्राइवर और कंडक्टर गए हैं जो सभी को उनके राज्य में भेजेंगे.

उत्तर प्रदेश जा रही एक महिला मजदूर चांदनी ने बताया कि 22 मार्च के बाद गोहाना में काम बिल्कुल बंद हो चुका था. राशन के पैसे नहीं थे इसके लिए वह अपने घर जा रहे हैं. घर जाने में उनको अच्छा लग रहा है लेकिन काम भी छोड़कर जाना पड़ रहा जिससे आगे अब दिक्कतें होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details