हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर उठाई लाठी, सुनिए क्या कहा? - haryana farmers protest

सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा के किसानों का एक जत्था ऐसा भी है जो लाठी लेकर बैठा है. किसानों के इस जत्थे ने एक जैसी पगड़ी बांध रखी है और हर किसी के हाथ में लाठी है.

सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन
सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन

By

Published : Dec 8, 2020, 8:44 PM IST

सोनीपत:सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन अब विक्राल रूप लेता जा रहा है. लाखों की संख्या में यहां किसान इकट्ठा हो चुके हैं. किसान आंदोलन से रोजाना अलग-अलग तस्वीरें निकलकर सामने आ रही हैं. अलग-अलग राज्यों के किसान अपने-अपने ढंग से प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं.

हरियाणा के किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर उठाई लाठी, देखें वीडियो

वहीं सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा के किसानों का एक जत्था ऐसा भी है जो लाठी लेकर बैठा है. किसानों के इस जत्थे ने एक जैसी पगड़ी बांध रखी है और हर किसी के हाथ में लाठी है. इन किसानों ने साफ कह दिया है कि अगर 9 दिसंबर की वार्ता में कोई हल नहीं निकला तो सरकार से आर-पार की बात होगी.

ये भी पढे़ं-सिंघु बॉर्डर पर टाइम पास के लिए रागनी गा रहे हरियाणा के किसान

किसानों का कहना है कि सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है और किसानों को परेशान कर रही है. यहां किसान खुले आसमान में बैठा है लेकिन सरकार को कोई फिक्र नहीं है. किसानों का कहना है कि वो यहां से तभी उठेंगे जब सरकार उनकी सभी मांगों को पूर्ण रूप से मान लेगी. वरना वो अगले 6 महीने का राशन साथ लेकर आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details