हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कर्ज और भ्रष्टाचार से जनता परेशान: भूपेंद्र हुड्डा - बॉन्ड पॉलिसी पर भूपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है.हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार ने प्रदेश (Bhupinder hooda on BJP Government) में विकास कार्य करवाने की बजाय प्रदेश को कर्ज के बोझ में दबा दिया है. उन्होंने कहा कि हर वर्ग भाजपा से परेशान है और 2024 में केंद्र और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

By

Published : Nov 29, 2022, 5:27 PM IST

सोनीपत:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Haryana EX CM Bhupinder hooda) मंगलवार को सोनीपत के खरखोदा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार ने प्रदेश (Bhupinder hooda on BJP Government) में विकास कार्य करवाने की बजाय प्रदेश को कर्ज के बोझ में दबा दिया है. अब प्रदेश पर 3 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. ऐसे में हर परिवार पर करीब 6 लाख का कर्जा होगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कर्ज और क्रप्शन जनता परेशान है.

उन्होंने किसानों पर बोलते हुए कहा कि किसान और सरकार के बीच जो सहमति बनी थी. उसमे केंद्र और हरियाणा सरकार ने किसानों की मांगें पूरी नहीं की है. अगर किसान दोबारा आंदोलन करते हैं तो कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी रहेगी. इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने एमबीबीएस छात्रों द्वारा बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में की जा रही हड़ताल पर भी बोलते हुए कहा कि यह बॉन्ड पॉलिसी (Bond policy in Haryana) से गरीब के हित में नहीं है. अब हरियाणा में ऐसे हालत बनते जा रहे हैं कि गरीब का बच्चा कभी भी डॉक्टर नहीं बन पाएगा. कांग्रेस हड़ताली मेडिकल स्टूडेंट्स के साथ खड़ी है.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा.

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जिला परिषद उम्मीदवारों पर दिए गए बयान पर कहा कि जिला परिषद पंचायत चुनाव और समिति के चुनाव में जनता ने भाजपा सरकार को आईना दिखाने का काम किया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आदमपुर उपचुनाव में हुई हार पर भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि आदमपुर उप चुनाव कांग्रेस की हार नहीं, बल्कि जीत हुई हैं. वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को जिस तरह से जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है. उसे देखते हुए लगता है कि 2024 में केंद्र और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें:MBBS छात्रों का प्रदर्शन जारी: तीसरी बार बढ़ सकती है Exams की तारीख, विद्यार्थियों ने नहीं किया आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details