सोनीपत लघु सचिवालय में गुरुवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर निपटारा किया. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जिला कष्ट निवारण समिति के दौरान उनके पास दस शिकायतें आई थी. जिनमें से सात का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. उन्होंने कहा कि तीन शिकायतें पेंडिंग में है. जिनका निपटारा भी जल्द कर दिया जाएगा.
सोनीपत में कष्ट निवारण समिति की बैठक: कैबिनेट मंत्री ने दो अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस - कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा
गुरुवार को सोनीपत में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कष्ट निवारण समिति की बैठक की. इस दौरान उन्होंने 10 में 7 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री के सख्त तेवर नजर आए.
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि दस शिकायतों के बाद बैठक में बीस शिकायतें और आई थी. जिनका मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. इस बैठक में नगर निगम के अधीक्षण अभियंता और कार्यकारी अधीक्षण अभियंता नहीं पहुंचे. जिसपर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधीक्षण अभियंता और कार्यकारी अधीक्षण अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए. इसके बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने गठबंधन समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.
गठबंधन के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन की सरकार बिना किसी रुकावट के चल रही है. दोनों पार्टियों में आगे गठबंधन रहेगा या नहीं, इस बात फैसला पार्टी हाईकमान तय करेगा. अभी इस मामले पर कुछ भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. पहलवान साक्षी मलिक और बबीता फोगाट के बीच इन दिनों जुबानी जंग देखने को मिल रही है. इसपर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ये पूरा मामला अब न्यायपालिका के पास है. पहलवान बेटियां हमारे समाज की शान हैं. हमें उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा. विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का तो काम ही आरोप लगाना होता है.