हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहानाः मंडी में भीगा अनाज, अधिकारियों की नहीं खुल रही नींद - anaaj mandi

गुरुवार को हुई बारिश के कारण मंडियों में पड़े गेहूं के बैग भीग गए हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. मंडी में बारिश से बचाव के लिए व्यवस्था ना होने पर गेहूं के बैग भीग गए हैं.

बारिश से गोहाना अनाज मंडी में भीगा अनाज

By

Published : May 16, 2019, 5:31 PM IST

सोनीपत: गुरुवार सुबह गोहाना में हुई बरसात से पारा करीब पांच डिग्री तक कम हो गया. इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बरसात किसानों के लिए भी फायदेमंद है, लेकिन नई अनाज मंडी में खुले में रखे करीब 20 हजार गेहूं के बैग भीग गए हैं. गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ने के कारण उठान का कार्य भी बाधित हो गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

मंडियों में व्यवस्था का अभाव
बरसात होने से मंडी में पड़े गेहूं को भीगने से बचाने की पूरी व्यवस्था नहीं की गई. मंडी में अनाज की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं होने के चलते लगातार दूसरे दिन भी अनाज के बैग भीग गए. आढ़तियों के पास फसल को ढकने के लिए पर्याप्त तिरपाल भी उपलब्ध नहीं हैं. आढ़तियों का कहना है कि मंडी परिसर में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है. जब भी बरसात होती है, मंडी परिसर में पानी एकत्रित हो जाता है.

जल्द होगा उठान
वहीं अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि गोहाना नई अनाज मंडी में 9 लाख के करीब बैग का उठान नहीं हुआ है लेकिन जल्द से जल्द उठान कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details