सरकार ने किसानों को भेजा संशोधन प्रस्ताव, ईटीवी भारत पर देखें किन-किन मांगों को मानने को तैयार है सरकार - केंद्र सरकार कृषि कानून संशोधन प्रस्ताव
सरकार ने किसानों को लिखित में एक प्रस्ताव भेजा है. सरकार ने कृषि कानूनों में कुछ संशोधन सुझाए हैं और उन्हें किसानों को भेजा है.
Government sent proposal to farmers
सोनीपत: कृषि कानून के मामले पर केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत का दौर अब खत्म हो चुका है. सरकार ने किसानों को लिखित में एक प्रस्ताव भेजा है. सरकार ने कृषि कानूनों में कुछ संशोधन सुझाए हैं और उन्हें किसानों को भेजा है. लेकिन सुबह तक नरम रुख दिखाने वाले किसान अब सख्ती अपना रहे हैं. किसानों का कहना है कि वो सरकार का प्रस्ताव जरूर देखेंगे, लेकिन उनकी मांग सिर्फ तीनों कानूनों को हटाने की है.