हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: कागज़ नहीं दिखाने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा 32 हजार 500 का चालान - Gohana bullet challan

यातायात पुलिस ने शहर में बाइक पर पटाखे बजाने वाले वाहन चालकों पर सख्ती करते हुए शहर में विशेष अभियान चलाया है. इसके चलते गोहाना पुलिस ने रविवार को एक बुलेट बाइक का 32 हजार 500 का चालान काट किया.

गोहाना पुलिस ने बुलेट का किया 32 हजार 500 का चालान

By

Published : Nov 24, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 8:03 PM IST

सोनीपत:गोहाना ट्रैफिक पुलिस लगातार स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में जाकर ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारी दे रही है. पुलिस नए ट्रैफिक नियम के साथ-साथ भारी भरकम चालान की भी जानकारी दे रही है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं अब पुलिस ने भी सख्ती करनी शुरू कर दी है. रविवार को चेकिंग के दौरान गोहाना ट्रैफिक पुलिस ने एक बुलेट बाइक का 32 हजार 500 रुपये का चालान कर दिया.

पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि बाइक चालक के पास बाइक का कोई कागज नहीं था और ऊपर से बाइक पर तेज आवाज के सैलेंसर लगवाकर उससे पटाखे बजाता आ रहा था. जिसके बाद पुलिस ने बुलेट बाइक को इम्पाउंड कर दिया.

बुलेट चलाने वालों ध्यान से सुनो...

ये भी पढ़ें-यमुनानगरः 2022 तक कैसे दोगुनी होगी किसानों की आय, जब MSP से भी कम मिलेंगे दाम

पुलिस ने जानकारी दी कि जब उन्होंने बाइक चालक को रोकने की कोशिश की तो वो भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन कुछ ही दूर खड़े पुलिस के जवान ने बाइक चालक को रोक लिया. बता दें कि बाइक चालक मनीष गोहाना की पुरानी अनाज मंडी का रहने वाला है. इससे पहले भी गोहाना ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी का28 हजार का चालान किया था.

Last Updated : Nov 24, 2019, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details