सोनीपत:गोहाना ट्रैफिक पुलिस लगातार स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में जाकर ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारी दे रही है. पुलिस नए ट्रैफिक नियम के साथ-साथ भारी भरकम चालान की भी जानकारी दे रही है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं अब पुलिस ने भी सख्ती करनी शुरू कर दी है. रविवार को चेकिंग के दौरान गोहाना ट्रैफिक पुलिस ने एक बुलेट बाइक का 32 हजार 500 रुपये का चालान कर दिया.
पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि बाइक चालक के पास बाइक का कोई कागज नहीं था और ऊपर से बाइक पर तेज आवाज के सैलेंसर लगवाकर उससे पटाखे बजाता आ रहा था. जिसके बाद पुलिस ने बुलेट बाइक को इम्पाउंड कर दिया.