गोहाना: आने वाले नये साल 2020 को देखते हुए गोहाना श्हरी थाना पुलिस और सदर थाना पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस ने शहर के अलावा गोहाना से बाहर आने जाने वाले हाइवे और सुनसान रास्तों पर नाके लगा कर आने जाने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है. इस दौरान गाड़ियों के पेपर भी चेक किए जा रहे हैं. वहीं शहर में होटलों और धर्मशालाओं में भी संचालकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. रेव पार्टी और हुडदंग बाजी को लेकर तुरंत सूचना देने की बात कही गई.
आला अधिकारी भी करेंगे निगरानी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि न्यू ईयर पार्टी के दौरान नशे में लोगों में अक्सर झगड़े और कहासुनी की वारदात हो जाती हैं. इसको देखते हुए प्रत्येक आयोजन स्थल पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की गई है. पुलिस अधिकारी भी अलग-अलग एरिया में विजिट कर सुरक्षा इंतजामों को चेक करेंगे. कई एरिया में सरप्राइज विजिट कर वहां सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेंगे.