हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: चप्पे-चप्पे में जवानों की तैनाती, हुडंदंग बाजों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - गोहाना चप्पे-चप्पे में जवान

नए साल सबके लिए शुभ मंगल हो इसके लिए गोहाना पुलिस ने भी खास तैयारियां कर ली है. शहर में आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है. इस दौरान गाड़ियों के पेपर भी चेक किए जा रहे हैं. वहीं शहर में होटलों और धर्मशालाओं में भी संचालकों को दिशा निर्देंश दिए गए हैं.

gohana security for new year celebration
गोहाना में चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती

By

Published : Dec 31, 2019, 11:46 PM IST

गोहाना: आने वाले नये साल 2020 को देखते हुए गोहाना श्हरी थाना पुलिस और सदर थाना पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस ने शहर के अलावा गोहाना से बाहर आने जाने वाले हाइवे और सुनसान रास्तों पर नाके लगा कर आने जाने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है. इस दौरान गाड़ियों के पेपर भी चेक किए जा रहे हैं. वहीं शहर में होटलों और धर्मशालाओं में भी संचालकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. रेव पार्टी और हुडदंग बाजी को लेकर तुरंत सूचना देने की बात कही गई.

गोहाना में चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती, देखें रिपोर्ट

आला अधिकारी भी करेंगे निगरानी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि न्यू ईयर पार्टी के दौरान नशे में लोगों में अक्सर झगड़े और कहासुनी की वारदात हो जाती हैं. इसको देखते हुए प्रत्येक आयोजन स्थल पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की गई है. पुलिस अधिकारी भी अलग-अलग एरिया में विजिट कर सुरक्षा इंतजामों को चेक करेंगे. कई एरिया में सरप्राइज विजिट कर वहां सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेंगे.

ये भी पढ़ें- Flashback 2019: हरियाणा की सबसे बड़ी चुनावी हार, जब बड़े-बड़े नेता हारे चुनाव

एक जनवरी तक रहेगी नाकों में ड्यूटियां
पूरे शहर में नाके लगाकर वाहनों की जांच की जाएगी. सभी नाकों पर पुलिसकर्मी हमेशा अलर्ट रहेंगे. एसएचओ और डीसीपी खुद भी इन नाकों पर दौरा करेंगे. इनमें क्राइम ब्रांच की टीमों के नाके भी शामिल रहेंगे. शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर नाके लगाए जाएंगे. सोमवार रात से ही अधिकतर पॉइंट्स पर नाके लगाकर जांच शुरू की जाएगी. ये नाके और ड्यूटियां बुधवार 1 जनवरी तक चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details