हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना खतरे के चलते गोहाना एसडीएम ने अधिकारियों की बुलाई बैठक - गोहाना हिंदी न्यूज

गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने शहर के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो लोगों को जागरुक करें. अगर कोई नहीं मानता है तो कानूनी कार्रवाई करें. पढ़ें पूरी खबर...

gohana sdm ashish washishth meeting
gohana sdm ashish washishth meeting

By

Published : Apr 11, 2020, 12:15 PM IST

सोनीपत:गोहाना उपमंडल अधिकारी आशीष वशिष्ठ विभाग ने लघु सचिवालय में सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 की महामारी के दौरान हम सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारी को मिलकर काम करना है. ड्यूटी में किसी प्रकार की तरह कोई कोताही ना बरतें. कोरोना को लेकर जितना भी जरूरी नियम हैं उनका सख्ती से पालन करें. इस बैठक में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली, निगम नगर, परिषद, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गोहाना उपमंडल अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने कहा सभी डिपार्टमेंट के अधिकारियों को बुलाकर कार्यों पर चर्चा की गई है कि आने वाले समय को लेकर विभाग ने किस तरीके की तैयारी कर रखी है. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो लोगों को जागरुक करें. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

कोरोना खतरे के चलते गोहाना एसडीएम ने अधिकारियों की बुलाई बैठक

बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 7400 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 230 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 162 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया UP का गैंगस्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details