सोनीपत:गोहाना उपमंडल अधिकारी आशीष वशिष्ठ विभाग ने लघु सचिवालय में सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 की महामारी के दौरान हम सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारी को मिलकर काम करना है. ड्यूटी में किसी प्रकार की तरह कोई कोताही ना बरतें. कोरोना को लेकर जितना भी जरूरी नियम हैं उनका सख्ती से पालन करें. इस बैठक में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली, निगम नगर, परिषद, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गोहाना उपमंडल अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने कहा सभी डिपार्टमेंट के अधिकारियों को बुलाकर कार्यों पर चर्चा की गई है कि आने वाले समय को लेकर विभाग ने किस तरीके की तैयारी कर रखी है. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो लोगों को जागरुक करें. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.