सोनीपत:गोहाना में गांवों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए थाना प्रभावी निर्मल सिंह ने सरपंचो और पंचों के साथ बैठक की. उन्होंने पंचो को निर्देश दिए कि अगर कोई व्यक्ति गांव के बाहर जाता है और बाहर से कोई व्यक्ति गांव में आता है तो उसकी पूरी जानकारी सरपंच के पास होनी चाहिए. इसको लेकर पंच और सरपंच सतर्क हो गए हैं.
सरपंचो ने बढ़ाया गांव का पहरा
पंच और सरपंचों ने मिलकर गांव के बाहर ठीकरी पहरा लगा दिया है. इस काम में गांव के लोग भी पूरा सहयोग दे रहे हैं. गांव के युवा दिन रात गांव की एंट्री पर पहरा दे रहे हैं. इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाती है.
गोहाना प्रशासन ने की सरपंचो के साथ बैठक
इस मामले पर बात करते हुए सिटी एसएचओ निर्मल कुमार ने बताया कि गोहाना के सरपंचों को बुलाकर समझाया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए गांव में ठीकरी पहरा लगाएं. कोई भी बाहर जाता है तो उसकी जांच की जाए. अगर कोई असमाजिक स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश करे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए. साथ ही आपसी भाईचारा भी बनाए रखें.
ये भी पढ़ें:- बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे पहली से आठवीं क्लास तक के छात्र: सीएम
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 3500 लोग कोरोना की चपैट में आ चुके हैं. वहीं करीब 85 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 61 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.