हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव हो गये लेकिन यहां सड़क नहीं बनी

सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के लोग पिछले 6 माह से गोहाना-जुलाना रोड का निर्माण न होने से परेशान हैं. अधिकारी भी यहां के स्थानीय निवासियों की बात सुनने को तैयार नहीं है.

छह माह से रुका है निर्माण कार्य

By

Published : May 14, 2019, 5:45 PM IST

सोनीपत: प्रदेश में छठवें चरण में 12 मई को मतदान किया गया. चुनावों में लोगों ने देश के बेहतर भविष्य के लिए वोट डाला. नेताओं ने लोगों से विकास के अनगिनत वादे किए, लेकिन हकीकत कुछ और ही दिखाई पड़ती है. दरअसल बात सोनीपत के गोहाना जुलाना रोड की है. जिसका निर्माण कार्य बीते 6 माह से बंद पड़ा हुआ है.

स्थानीय निवासी ने बताई समस्याएं
'एजेंसी ने किया कार्य बंद'
कॉलोनी के लोगों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से बंद पड़े निर्माण कार्य को फिर से शुरू करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण करने के लिए रोड़ा डालने के बाद एजेंसी ने कार्य बंद कर दिया. लोगों ने कहा कि यहां से वाहनों का आना जाना लगातार होता है. इससे दिन भर धूल उड़ती रहती है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

'नहीं सुन रहे पीडब्ल्यूडी अधिकारी'
लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी अधिकारी भी सड़क निर्माण जल्द करवाने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं. जब भी उनसे मिलते हैं तो एक ही जवाब होता है कि एजेंसी के अधिकारियों को कार्य शुरू करने के लिए कहा गया है, लेकिन कार्य शुरू नहीं होता. उन्होंने पीडब्ल्यूडी से समस्या का समाधान कराने की मांग की है.

'अधिकारी ने साधी चुप्पी'
इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने अधिकारी से बात करनी चाही तो अधिकारी ने आचार संहिता की बात कह कर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details