हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना पुलिसकर्मी हत्याकांड: एनकाउंटर में ढेर हुआ बदमाश अमित था सनकी किस्म का इंसान - गोहाना पुलिसकर्मी हत्या आरोपी अमित

गोहाना के बुटाना चौकी में तैनात दो पुलिस कर्मचारियों की हत्या के मामले में मारे गए बदमाश अमित को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में ढेर हुआ ये बदमाश अमित चाकू चलाने में एक्सपर्ट था और सनकी किस्म का आदमी था.

gohana policeman murder
gohana policeman murder

By

Published : Jul 6, 2020, 7:57 PM IST

सोनीपत: जिले के बुटाना इलाके में बीते सोमवार यानि 29 जून की रात को गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में अमित नामक बदमाश को एनकाउंटर में ढेर किया था. पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर कार में शराब पीने से टोकने पर कार में सवार छह लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था.

पुलिस ने कहा कि स्पेशल पुलिस अधिकारी (एसपीओ) कप्तान सिंह और कॉन्स्टेबल रविंद्र सोनीपत जिले के बुटाना इलाके में गोहाना-जींद रोड पर मंगलवार तड़के मृत मिले थे. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने मंगलवार शाम को कार की पहचान के साथ ही जींद से एक आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पुलिस अमित को पकड़ने गई जो पुलिस कार्रवाई के दौरान मारा गया, जबकि उसका साथी विकास वहां से बच निकला था.

गोहाना के एएसपी उदय सिंह मीणा का बयान.

सनकी था मरने वाला आरोपी

गोहाना के एएसपी उदय सिंह मीणा ने बताया दोनों पुलिस कर्मचारियों की हत्या के मामले में टोटल 6 लोग शामिल थे जिनमें दो युवतियों के अलावा चार युवक शामिल थे. जिनमें मुख्य आरोपी अमित की पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौत हो चुकी है. इस मामले में अमित के दोस्त गाड़ी चालक संदीप को पहले ही गिरफ्तार कर सात दिन की पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है. बदमाश मृतक अमित सनकी किस्म का इंसान था और चाकू चलाने में एक्सपर्ट था. एनकाउंटर के दौरान भी इसने चार पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर घायल किया था.

एनकाउंटर में घायल हुए थे कई पुलिसकर्मी

अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी अमित ने एनकाउंटर के दौरान पुलिस टीम पर भी हमला किया था. इस मुठभेड़ में पुलिस टीम में शामिल दो इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी हमले में घायल हुए थे. उन्होंने बताया कि आरोपी अमित के खिलाफ छह से सात आपराधिक मामले दर्ज थे.

क्या है मामला ?

गौरतलब है कि बीते सोमवार यानि 29 जून की रात सोनीपत के गोहाना में गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाली बुटाना चौकी में तैनात थे. वहीं मंगलवार देर रात सोनीपत पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना से संबंधित कुछ बदमाश जींद में छुपे हैं. जिसके बाद दबिश देने गई सोनीपत पुलिस पर बदमाशों ने हमला किया. जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की. इस दौरान एक बदमाश अमित ढेर हो गया, जबकि 1 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वहीं पुलिस ने उस रात आरोपियों के साथ मौजूद दो युवतियों को भी गिरफ्तार किया था. जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में 8 टीमों का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें-20 वर्षीय मानसी तीन दिन से थी लापता, अब गांव के ही तालाब में मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details