हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'हरियाणा के चक्रव्यूह' में गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक से खास बातचीत - haryana vidhansabha chunav 2019

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक से खास बातचीत की. इस दौरान जगबीर मलिक ने कहा कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस ही सरकार बनाएगी.

gohana mla jagbir malik latest interview

By

Published : Sep 24, 2019, 7:41 AM IST

सोनीपत: ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम 'हरियाणा के चक्रव्यूह' में इस बार हमारी टीम पहुंची गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक से मिलने पहुंची. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जगबीर मलिक ने बीजेपी सरकार पर कईं गंभीर आरोप लगाए.

गोहाना में एक ईंट नहीं लगी- मलिक

जगबीर मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगाई है. इस बार के चुनाव में प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी. वहीं कांग्रेस की भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सैलजा की जोड़ी आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश है. इस बार कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी.

'हरियाणा के चक्रव्यूह' में गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक से खास बातचीत

चुनाव के लिए तैयार कांग्रेस
साथ ही विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है. बीजेपी जो 75 पर का नारा दे रही है, अब कांग्रेस ने बीजेपी को हरियाणा से बाहर करने का नारा दिया है और इस नारे को हरियाणा की जनता इस बार के विधानसभा चुनाव में साकार करेगी.

गोहाना में नहीं हुआ कोई विकास कार्य
गोहाना विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि कांग्रेस के राज में गोहाना को रेल कोच फैक्ट्री की सौगात मिली थी, लेकिन बीजेपी ने उसे वाराणसी भेज दिया. गांव रोलद आईआईटी की नींव तक नहीं भरी गई. साल 2015 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गोहाना वेस्टर्न बाईपास बनाने की घोषणा की थी, जिस पर कुछ भी काम नहीं हुआ.

सीएम के गोद लिए गांव के बुरे हाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गोद लिया गांव क्योड़क पर बोलते हुए जगबीर मलिक ने बताया कि उस गांव में एक भी विकास का काम नहीं हुआ है. गांव के लोग हैरान हैं कि मुख्यमंत्री के गोद लिए गांव की हालत इतनी बदतर है. जब मुख्यमंत्री के गोद लिए गांव की हालत ऐसी है तो बाकी जगहों का क्या हाल होगा? बीजेपी ने लोगों को बहकाने का काम किया है, विकास नहीं करवाया.

ये भी पढ़ें:-कांग्रेस विधायक जयवीर वाल्मीकि बोले, '75 सीट का राग अलापने वाली BJP 15 सीटों पर सिमटेगी'

हुड्डा ने दिलाया किसानों को मुआवजा
केएमपी पर बोलते हुए जगबीर मलिक ने कहा कि हुड्डा ने किसानों का मुआवजा दिलवाया, तब जाकर कहीं केएमपी का काम शुरू हुआ था. बीजेपी तो एनएच-1 का काम पूरा करवाने में भी विफल रही है. केएमपी को बनाने में घटिया सामान का प्रयोग किया गया. बीजेपी सरकार में हर विभाग में भ्रष्टाचार हुआ है.

बीजेपी ने किया खिलाड़ियों का अपमान
खेल जगत में सोनीपत के खिलाड़ियों ने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है. खिलाड़ियों पर जगबीर मालिक ने कहा कि बीजेपी ने तो खिलाड़ियों का केवल अपमान किया है. मैंने विधानसभा में आवाज उठाई, तब जाकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. बीजेपी सरकार में खिलाड़ियों की लाखों रूपए की सम्मान राशि बकाया है. बीजेपी ने अपने कार्यकाल में किसी भी खिलाड़ी को नौकरी नहीं दी.

ये भी पढ़ें:-पानीपत शहर विधायक रोहिता रेवड़ी ने कहा, 'विपक्ष जीरो है'

रेल कोच फैक्ट्री को गन्नौर से वाराणसी भेजा

रेल कोच फैक्ट्री पर कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि जिस रेल कोच फैक्ट्री का शिलान्यास पीएम मोदी ने गन्नौर में किया है, वह रेल कोच मरम्मत फैक्ट्री है. हजारों एकड़ में बनाई जाने वाली रेल कोच फैक्ट्री को तो बीजेपी ने वाराणसी में भेज दिया है. उस रेल कोच फैक्ट्री में लाखों युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना थी. सीएम मनोहर लाल ने उसे रोकने का एक बार भी प्रयास नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details