सोनीपतःहोलिका दहन के मौके पर गोहाना शहर और गांव में 230 अलग-अलग जगहों पर बनी होलिका का दहन किया गया. होलिका दहन पर देर रात लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और इस मौके पर आतिशबाजी भी की.
कई जगहों पर हुआ होलिका दहन
महिलाओं ने होलिका पूजन किया और रात को पुरुषों और बच्चों ने होलिका का दहन किया. गोहाना की बात करें तो करीब 25 से ज्यादा होलिका का अलग-अलग स्थानों पर दहन किया गया.