हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: गोहाना स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार - गोहाना स्वास्थ्य विभाग तैयारी कोरोना वायरस

गोहाना स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए तैयार है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना के मरीजों से निपटने में कोई कोताही नहीं बरत रहा है.

gohana Health Department completely prepare to deal with Corona epidemic
गोहाना स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी की तैयारी

By

Published : Nov 20, 2020, 3:53 PM IST

सोनीपत:सर्दी का मौसम में कोरोना वायरस दोबारा से अपना असर दिखाने लगा है. लगातार कोरोना वायरस मरीजों के आंकड़ों में वृद्धि देखने को मिल रही है. इसको रोकने के लिए अधिकारी और डॉक्टर तैयारी कर रहे हैं.

अब मेडिकल डॉक्टर कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों में रिक्स नहीं ले रहे और तुरंत बीपीएस महिला मेडिकल में भेज रहे हैं, या कोविड-19 सेंटर में उनका इलाज चल रहा है. गोहाना नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने कहा कि अभी तक गोहाना में 1118 कोरोना मरीज निकल चुके हैं.

गोहाना स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी की तैयारी

पहले भी तैयारी पूरी थी, लेकिन अब फिर तैयारी पूरी कर ली गई है. हमारे पास कोविड-19 सेंटर महिला मेडिकल कॉलेज हैं. जिनमें मरीजों को रखा जा सकता है. सैनिटाइजर और मास्क हमारे पास भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं. कोरोना वायरस के केस जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन हमने देखना है कि कोरोना वायरस से मौत कितनी हो रही है. हमारी मौत का आंकड़ा बिल्कुल कम रहा है.

ये भी पढ़ें:Covaxin के थर्ड फेज के ट्रायल में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लगवाया पहला टीका

इसलिए कोरोना कोई खास बीमारी नहीं है. इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है. सर्दी में अगर खांसी-जुकाम के लक्षण ज्यादा दिखाई दे. तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें और अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details