सोनीपत:राजकीय महाविद्यालय की ओर से गोहाना में एनएसएस का 9 दिन का कार्यक्रम चल रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. छात्र और छात्राएं की ओर से आज ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजैक्शन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन बैंकिंग करने की सलाह दी गई ताकि समय की बचत की जा सके.
राजकीय कॉलेज में एनएसएस का 9 दिवसीय प्रोग्राम
गोहाना राजकीय कॉलेज के प्रोफेसर ने बताया एनएसएस का 9 दिन का प्रोग्राम चल रहा है. आज हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को बैंकों के बारे में जानकारी देना था. छात्रों के माध्यम से लोगो को आज बैंक से जुड़ी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई. लोगों को ऑनलाइन बैंकिग के बारे में बताया गया ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें. इससे लोगों का समय और धन दोनों की बचत होगी.
कैशलेस इंडिया बनाने के लिए NSS की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली छात्रा शीतल ने कहा कि डिजिटल इंडिया और कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए हमने जागरुकता रैली का आयोजन किया है. रैली गोहाना के न्यास कॉलोनी और अन्य कॉलोनियों में जाकर लोगों के बीच लोगों का जागरूक किया. लोगों को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना चाहिए. इसीलिए कैशलेस इंडिया बनाने के लिए हम रैली निकाल रहे हैं. लोगों को बीच में जाकर इसमें समझ जाएंगे कि ऑनलाइन पेमेंट करने से क्या फायदे हैं?
ये भी पढ़ेंः- 50 करोड़ की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किंग बनी नशेड़ियों का अड्डा, नहीं लगाए गए CCTV
ऑनलइन ट्रांजैक्शन को लेकर जागरुकता रैली
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पेमेंट करने के फायदे तो बहुत हैं लेकिन जिस तरह से आज ऑनलाइन ठगी चली हुई है, आम जनता ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से करने से डर रही है. बहरहाल छात्रों का तो जागरूकता अभियान अच्छा है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा पेमेंट ऑनलाइन कर सके.