सोनीपत:सीआईए गोहाना की टीम ने 88 दिन बाद डबल मर्डर (gohana double murder) और लूट की वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी आशीष उर्फ मोहित गांव रभड़ा का रहने वाला है. सीआईए की टीम ने आरोपी को पूछताछ के लिए न्यायालय में पेश करके दो दिन की रिमांड पर लिया है.
बता दें कि शहर से गुजर रही ड्रेन नंबर-8 के नजदीक 4 मार्च को कुछ युवकों ने गांव रभड़ा निवासी रोहित और साहिल की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद आरोपी बाइक भी छीनकर फरार हो गए थे. इस मामले में थाना शहर पुलिस ने गांव के ही विजय के बयान पर सन्नी उर्फ माया, सुपारी, राहुल, बलजीप, कूकू और अन्य युवकों के खिलाफ हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी.
ये भी पढ़िए:गोहाना डबल मर्डर मामले में एक आरोपी गिरफ्तार