सोनीपत:कोरोना वायरस अब दुनिया के कई देशों के सामने एक बड़ी चुनौती बनते जा रहा है. चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने दुनिया के 160 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पूरी दुनिया में इस वायरस से 7,984 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 141 हो गई है.
भारत में कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार ने कई कड़े कदम उठाए है. हरियाणा ने पहले ही इस वायरस को महामारी घोषित किया हुआ है. प्रदेश में इस वायरस से निपटने के लिए कई ऐहतियात बरती जा रही है.
गोहाना में इलाज कराने आ रहे आम मरीजों को कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों से कोई तकलीफ ना हो इसके लिए मेडिकल प्रशासन उनके लिए अलग व्यवस्था कर रहा है. खांसी जुकाम के लिए अलग से ओपीडी बनाई गई है.
गोहाना नागरिक अस्पताल में आम मरीजों के लिए बनाई अलग ओपीडी. ये भी जानें-कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद रेवाड़ी में मेले में पहुंचे लोग
गोहाना नागरिक अस्पताल में अलग से खांसी-जुकाम, बुखार के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी बनाई गई है, जहां डॉक्टर बैठकर उनकी जांच कर रहे हैं. अगर किसी में कोरोना का पॉजिटिव केस पाया जाता है तो उसके लिए आइसोलेशन भी तैयार किया गया.
गोहाना नागरिक अस्पताल एसएमओ ने बताया कि इलाज के दौरान पहुंच रहे नागरिक अस्पताल में आम जनता को परेशानी ना हो इसके लिए खांसी-जुखाम और बुखार के लिए अलग से ओपीडी तैयार की गई है. अन्य इलाज के लिए अस्पताल में ही की व्यवस्था की है. अगर कोई वायरस से पीड़ित मिलता है तो 10 बेड का आइसोलेशन अस्पताल के अंदर तैयार किया गया है.
ये भी जानें-कोरोना वायरस का हरियाणा में क्या है असर? जानें पल-पल की अपडेट
गौरतलब है कि मंगलवार को हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था. 26 साल की महिला में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटीव रिपोर्ट सामने आया था. महिला हाल ही मलेशिया से अपने घर लौटी थी. इसके बाद हरियाणा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.