गन्नौर (सोनीपत): खुद की जान जोखिम डालकर दूसरों की जान बचाने वाले दमकलकर्मियों को तीन माह से नहीं वेतन ही नहीं मिला है. जिसके चलते दमकल कर्मचारियों के सामने अपने परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है. प्रशासन के तमाम अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद भी इनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
साल 2019 से एरियर भी नहीं मिला
कोरोना महामारी में जिलेभर में सैनिटाइजर का छिड़काव करने वाले कर्मचारियों की प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है. जिले के तमाम अधिकारियों के सामने ये कर्मचारी अपना दुखड़ा रो चुके हैं.
गन्नौरः तीन महीने से वेतन ना मिलने से दमकल कर्मी परेशान दमकलकर्मियों का कहना है कि तीन महीने के वेतन के अलावा साल 2019 से उनका एरियर भी नहीं मिला है. जिसके चलते वे तंगहाली में जीने को मजबूर हैं और उनके सामने बच्चों की फीस और राशन की भी दिक्कत आ रही है.
एसडीएम ने दमकल कर्मियों को दिया भरोसा
अपनी समस्या को लेकर दमकल कर्मचारी गन्नौर के एसडीएम से भी मिले. जिसके बाद से एसडीएम ने उनकी समस्या के समाधान का भरोसा दिया. प्रदेश के विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों के सामने वेतन सम्बन्धी समस्याएं आना कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन सवाल उठता है कि संकट के इस दौर में देश सेवा में लगे इन कर्मचारियों की सुध लेने में सरकार आखिर कितना वक्त लगाएगी.
ये भी पढ़ेंः-25 श्रमिकों तक की संख्या वाली फैक्ट्ररियों के लिए 571 पास जारी किए गए