सोनीपत: बरोदा उप चुनाव में मतदान का समय करीब आ रहा है और ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए जोरों पर प्रचार प्रसार में लगे हैं. मतदाताओं को लुभाने के लिए बीजेपी की तरफ से भी पूरे प्रयास जारी है और इसी के चलते गोहाना के गांव बुसाना में बीजेपी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. जिसमें युवतियों ने मंच पर ठुमके लगाए.
बीजेपी के कार्यक्रम में युवतियों ने लगाए ठुमके
दरअसल बरोदा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त के इस कार्यक्रम में जनता से वोट की अपील करने के लिए और भीड़ जुटाने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
भीड़ इकट्ठा करने के लिए योगेश्वर के कार्यक्रम में युवतियों ने लगाए ठुमके कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और कुछ नेता भी मौजूद थे और उन सबकी मौजूदगी में मंच पर तीन युवतियां नाच रही थी. लेकिन इन तीनों में से एक युवती अश्लील ढंग से डांस करने लगी जिससे वहां बैठे स्थानीय लोग पूरा आनंद लेने लगे. हालांकि कुछ ही देर बाद गाना बंद करवा दिया और उस समय बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे.
चुनाव को देखते हुए बीजेपी भी पूर जोर कोशिशों में लगी है की इस बार चाहे कुछ भी हो जाए वो बरोदा को अपने हाथ से नहीं जाने देंगे. लेकिन भीड़ जुटाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कराना विपक्ष को उनपर हावी होने के लिए एक नया मुद्दा दे सकता है. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद कार्यक्रम के दौरान मौजूद बीजेपी के कुछ नेताओं से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस मुद्दे पर बोलने से मना कर दिया.
ये भी पढ़िए:सरकार के एक साल पूरा होने पर सिरसा को 54 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात