हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में मनाया गया गीता जयंती महोत्सव, कविता जैन ने शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी - सोनीपत गीता जयंती समारोह

कविता जैन ने कहा कि गीता जयंती उत्सव ना केवल हरियाणा के हर जिले में बल्कि पूरे भारत सहित नेपाल जैसे देश में मनाया जा रहा है. जैन ने कहा कि निश्चित रूप से भागवत गीता का ज्ञान, भक्ति और कर्म का जो संदेश है वो संपूर्ण मानव जाति के लिए है.

Geeta Jayanti Festival celebrated
Geeta Jayanti Festival celebrated

By

Published : Dec 8, 2019, 5:08 PM IST

सोनीपत: जिले में तीन दिवसीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया. रविवार को समारोह के तीसरे दिन शहरभर में शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा को पूर्व कैबिनट मंत्री कविता जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.

कविता जैन ने शोभा यात्रा को दिखाई हरी झंडी
शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि भागवत गीता का संदेश 5136 साल पूर्व हरियाणा के कुरुक्षेत्र की पावन धरती से दिया गया था. कविता जैन ने कहा कि मैं गीता जयंती समारोह का श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शिता और सोच को देती हूं.

सोनीपत में मनाया गया गीता जयंती महोत्सव, वीडियो देखें.

'गीता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने की कोशिश'
उन्होंने कहा कि भागवत ना सिर्फ भारत का बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए भगवान श्री कृष्ण का दिया गया संदेश है. बता दें कि साल साल 2015 से हरियाणा में गीता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए महोत्सव मनाया जाता है. नतीजा ये हुआ कि दूसरे देशों में भी गीता का उत्सव मनाया जाने लगा है.

दूसरे देशों में भी मनाया जाता है महोत्सव
कविता जैन ने कहा कि गीता जयंती उत्सव ना केवल हरियाणा के हर जिले में बल्कि पूरे भारत सहित नेपाल जैसे देश में मनाया जा रहा है. जैन ने कहा कि निश्चित रूप से भागवत का ज्ञान, भक्ति और कर्म का जो संदेश है वो संपूर्ण मानव जाति के लिए है. उन्होंने कहा कि जीवन हमें भगवान ने दिया है, लेकिन जीवन जीने की कला हमें भागवत से मिलती है.

गीता संस्कृति का बड़ा प्रतीक- जैन
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गीता का श्लोक, हर परिस्थिति में हमें जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है. हमारी सभ्यता अध्यात्म और संस्कृति के इतने बड़े प्रतीक को विश्व में प्रचारित करनी चाहिए. क्योंकि केवल मात्र भारत ही ऐसा देश है जहां पर अध्यात्म की इतनी बड़ी महानता है.

कविता जैन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारी आने वाली पीढ़ियां गीता को अपने भीतर समाहित करेंगी, जो देश को आगे ले जाने के लिए काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- सरस्वती की धरा को धार देने की कोशिश, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने की प्रोजेक्ट पर चर्चा

सोनीपत में गीता जयंती समारोह के सफल आयोजन के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और प्रशासन को उन्होंने बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन सामूहिक भागीदारी से हर समाज के लोगों द्वारा ही सफल हो पाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details