हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर पुलिस ने मास्क बांटकर लोगों को किया जागरूक - गन्नौर पुलिस जागरूकता अभियान

गन्नौर पुलिस ने बाजार में बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क बांट कर कोरोना के खिलाफ जागरूक किया. साथ ही लोगों से अपील की कि वो बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें. साथ ही घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें.

Gannaur police distributed masks in the market
गन्नौर पुलिस ने मास्क बांटकर लोगों को किया जागरूक

By

Published : Aug 11, 2020, 11:18 AM IST

सोनीपत: गन्नौर पुलिस के कर्मचारियों ने सोमवार को शहर के मुख्य बाजारों में अभियान चलाकर बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान करने की बजाय उन्हें मास्क वितरित किए और लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक किया. इस दौरान डीएसपी जागेंद्र राठी और गन्नौर थाना प्रभारी वजीर सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहे.

डीएसपी जोगेंद्र राठी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी और मास्क पहनना जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा फेस मास्क वितरित किए गए हैं.

वहीं गन्नौर थाना प्रभारी वजीर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों का पालन करें. बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलें. घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:शराब घोटाले को लेकर विज-दुष्यंत में टकराव! क्या अब सीएम करवाएंगे विजिलेंस जांच ?

बता दें कि देश और प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिसको देखते हुए सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है. ताकि लोगों को कोरोना के प्रकोप से बचाया जा सके. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details