हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: हत्या के मामले में 5 आरोपी पुलिस रिमांड पर - गन्नौर हत्या आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत पुलिस ने हत्या के मामले में 5 आरोपियो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

Gannaur police arrested 5 accused in murder case
हत्या के मामले में 5 आरोपी पुलिस रिमांड पर

By

Published : Sep 18, 2020, 1:14 PM IST

सोनीपत: थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी की पुलिस ने हत्या के मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सतेंद्र उर्फ छोटू पुत्र अमर सिंह निवासी कुठिन जिला जालनी यू.पी., संजय पुत्र औमकार, सोनू पुत्र रामकुमार, कुलदीप पुत्र धर्मपाल हाल मलिकपुर निवासी छोपरा महेशपुर जिला बागपत यू.पी. और बिट्टू उर्फ बुटा सिंह पुत्र रामकिशन निवासी पपनेरा जिला सोनीपत का रहने वाला है.

थाना प्रभारी सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 13 सितंबर को पवन पुत्र नरसी निवासी रामनगर ने थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी में शिकायत दी थी कि कुलदीप, सोनू पुत्र रामकुवार निवासी मलिकपुर, बिट्टू, संजय निवासी पपनेरा और अन्य युवकों ने उनके पिता नरसी और जगमोहन निवासी रामनगर की चाकू मारकर हत्या कर दी है.

हत्या के मामले में 5 आरोपी पुलिस रिमांड पर

पुलिस ने पवन की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की दी थी. हाल ही में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आपसी कहासुनी की रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिल का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 62 फीसदी महिलाएं एनीमिया की शिकार, शादी की उम्र बढ़ने से क्या बदलेगी जिंदगी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details