हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फैक्ट्री में चोटिल श्रमिक का इलाज की मांग कर रहा परिवार, खाप का मिला साथ - इलेक्ट्रिक फैक्ट्री श्रमिक घायल

फैक्ट्री एचआर प्रबंधक ने परिजनों की सभी जायज मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया. इस दौरान थाना बड़ी से भी पुलिस मौके पर पहुंची गई थी, लेकिन आपसी सहमति के बाद मामला शांत होने के बाद पुलिस मौके से लौट गई.

gannaur Family reached factory seeking treatment for injured worker during work with support of Khap panchayat
फैक्ट्री में चोटिल श्रमिक का इलाज की मांग कर रहा परिवार

By

Published : Aug 5, 2020, 9:03 PM IST

गन्नौर:बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित फेस 3 एडिला इलैक्ट्रिकल्स प्राईवेट लिमिटेड फैक्ट्री में काम करते समय एक श्रमिक की हथेली कट गई थी. फैक्ट्री के अधिकारी अब श्रमिक का इलाज करवाने व अन्य सुविधाएं देने में आना कानी कर रहे हैं. ऐसे में श्रमिक का इलाज करवाने और सुविधाएं दिलाने की मांग को लेकर श्रमिक के परिजन बुधवार को फैक्ट्री में पहुंचे.

परिजनों ने फैक्ट्री के एचआर मैनेजर से उनके बेटे का निजी अस्पताल में इलाज करवाने, ईएसआई सुविधा देने और ठीक होने के बाद दोबारा नौकरी पर रखने की मांग की. परिजनों के साथ खत्री खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र खत्री भी फैक्ट्री में पहुंचे और उन्होंने फैक्ट्री के अधिकारियों को चेताया कि वे पीड़ित श्रमिक की हर संभव मदद करें अन्यथा फैक्ट्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. जिसके बाद फैक्ट्री एचआर प्रबंधक ने परिजनों की सभी जायज मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया. इस दौरान थाना बड़ी से भी पुलिस मौके पर पहुंची गई थी, लेकिन आपसी सहमति के बाद मामला शांत होने के बाद पुलिस मौके से लौट गई.

फैक्ट्री में चोटिल श्रमिक का इलाज की मांग कर रहा परिवार, देखिए वीडियो

चोट की वजह से दीपक की कट चुकी है हथेली

बीएसटी कॉलोनी निवासी दीपक कुमार बड़ी औद्योगिक क्षेत्र फेस 3 स्थित एडिला इलैक्ट्रिकलस प्राईवेट लिमिटेड फैक्ट्री में कार्यरत था. दीपक के अनुसार कंपनी के अधिकारियों ने 26 जून को उसके बेटे की ड्यूटी खराब मशीन पर लगा दी. मशीन का सेंसर खराब होने के कारण उसके बेटे का हाथ मशीन की चपेट में आ कर बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके कारण डॉक्टरों को उसके बेटे की हथेली काटनी पड़ी.

'फैक्ट्री ने श्रमिक को अपने हाल पर छोड़ दिया था'

कुछ दिन इलाज करवाने के बाद फैक्ट्री ने उसका इलाज करवाना भी बंद कर दिया. इसके अलावा ईएसआई सुविधा दिलवाने में भी आनाकानी कर रहे हैं. इसी के चलते दीपक कुमार के परिजन बुधवार को फैक्ट्री पहुंचे और अपना रोष प्रकट किया.परिजनों ने फैक्ट्री के एचआर विजय सिंह से मिल कर उनके बेटे का निजी अस्पताल में इलाज करवाने, ईएसआई सुविधा देने और ठीक होने के बाद दोबारा नौकरी पर रखने की मांग की.

खाप अध्यक्ष ने दी फैक्ट्री एचआर को चेतावनी

खत्री खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र खत्री ने फैक्ट्री एचआर को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि श्रमिक को नियमानुसार फैक्ट्री की तरफ से मदद नहीं मिली तो फैक्ट्री के सामने प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि बुरे समय में श्रमिकों की मदद से पीछे नहीं हटना चाहिए, बल्कि उनकी आगे बढ़ कर मदद करनी चाहिए. श्रमिकों के बूते ही फैक्ट्री का सफल संचालन हो सकता है. इसलिए श्रमिकों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाना भी फैक्ट्री की जिम्मदारी है. दीपक की सभी जायज मांगे पूरी की जाएंगी.

एचआर ने दिया इलाज करवाने का आश्वासन

फैक्ट्री के एचआर मैनेजर विजय सिंह ने कहा कि फैक्ट्री द्वारा श्रमिक दीपक की सभी जायज मांगे पूरी की जाएंगी. ईएसआई के माध्यम से मिलने वाली सभी सुविधाएं दिलवाने के लिए सभी प्रक्रिया फैक्ट्री द्वारा की जाएंगी. इस काम पर फैक्ट्री के अधिकारी लगे हैं. दीपक कुमार का निजी अस्पताल में इलाज का खर्च भी फैक्ट्री वहन करेगी. मेडिकल लीव होने पर सभी श्रमिक का वेतन फैक्ट्री द्वारा नहीं रोका जाएगा. दीपक कुमार के ठीक होने के बाद वह फैक्ट्री में फिर काम कर सकता है उसे किसी तरह की अवसुविधा नहीं होने दी जाएगी.

ये भी पढ़िए:राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले रोहतक में मनाई गई दिवाली, जलाए गए 11 हजार दीये

ABOUT THE AUTHOR

...view details