सोनीपत:बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में गेट नंबर 2 के साथ लगते रोड पर कार और बाइक की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार एक श्रमिक घायल हो गया. जिसके बाद घायल श्रमिक को इलाज के लिए गन्नौर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने घायल श्रमिक का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया.
वहीं घायल श्रमिक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. शिकायत में पीड़ित विजय ने बताया कि वो बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में काम करता है. 2 जुलाई को वो अपनी बाइक पर गांव बड़ी से फैक्ट्री की तरफ जा रहा था. वहीं बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के पास गन्नौर की तरफ से आ रहे एक कार चालक ने उसकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी.