हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गन्नौर का खुबडू गांव सील

गन्नौर के खुबडू गांव निवासी दिल्ली पुलिस के जवान और उसकी बहन सहित परिजनों में भी कोरोना संक्रमण मिलने पर पूरे गांव को सील कर दिया गया है. वहीं साथ लगते 10 गांवों को बफर जोन में डाल दिया गया है.

ganaurs khubdu village seal after getting corona positive patient
ganaurs khubdu village seal after getting corona positive patient

By

Published : Apr 27, 2020, 11:32 AM IST

सोनीपत:गन्नौर के खुबडू गांव का दिल्ली पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके माता-पिता की भी कोरोना टेस्ट की. जिसमें जवान के माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

बता दें कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात सोनीपत निवासी युवक समालखा थाने में तैनात अपनी बहन के पास गया था. जिसके बाद उसने सोनीपत अस्पताल में जांच कराई. जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं समालखा पुलिस थाने में तैनात उसकी एएसआई बहन और माता-पिता में भी कोरोना की पुष्टी हुई है. जिसके बाद उन्हें पीजीआई कानपुर में दाखिल कराया गया है.

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गन्नौर के खुबडू गांव को किया गया सील

जिसके बाद खुबडू गांव को सील कर दिया गया है. वहीं साथ लगते 10 गांवो को बफर जोन और 4 गांवो को कंटेनमेंट जोन में डाल दिया गया है. इसके अलावा गांव में आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार और नोडल अधिकारी राजबीर दहिया लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोक दिया है. इसके ्लावा गांव में दो स्थाी ड्यूटी मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी गई है. इसके अलावा गांव में पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है.

गांव में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है. वहीं कई किसानों की अभी गेहूं की कटाई भी नहीं हुई है. गांव सील होने के बाद किसान अपने कृषि यंत्रों को भी नहीं ले जा सकते. जिससे उनकी चिंता बढ़ गई है. किसानों का कहना है कि उन्हें पता नहीं कि अब उनकी फसलों का क्या होगा.

वहीं जवान और उसके परिजनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है. संक्रमित पाए गए जवान और परिवार के संपर्क में आए 11 लोगों को सोनीपत सिविल अस्पताल में क्वारंटाइन कर दिया गया है.

नॉडल अधिकारी राजबीर दहिया ने कहा कि खुबडू गांव के पुलिस के जवान के बाद उसके परिवार के चार सदस्यों में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है. जिसके बाद प्रशासन पूरे गांव को सील कर लोगों को स्कैन कर रहा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों की स्कैनिंग कर रहा है . वहीं स्वास्थ्य विभाग पता लगा रहा है कि दिल्ली पुलिस का जवान और उसके परिवार के सदस्य किस-किस व्यक्ति से मिले हैं. उसके बाद उनका भी टेस्ट कराकर क्वारंटाइन कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन: 1400 किलोमीटर साइकिल चलाकर 16 दिन में बीमार मां के पास पहुंचा हरियाणा का ये युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details