सोनीपत: हरियाणा साइबर क्राइम के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में सोनीपत में क्रेडिट कार्ड की प्रोसेसिंग फीस वापस दिलाने का झांसा देकर दो बैंक अकाउंट से लाखों रुपये ठग लिए. ऐसा ही मामला सोनीपत में मोहन नगर से सामने आया है. जहां ठगों ने मोहन नगर के रहने वाले कंपनी कर्मी को क्रेडिट कार्ड की प्रोसेसिंग फीस वापस दिलाने का झांसा देकर दो खातों से 1.33 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने मामले की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सोनीपत के मोहन नगर के निवासी वैजनाथ ने सदर थाना में पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो एक कंपनी में नौकरी करता है. उसने अपना घर बनाने के लिए बैंक से लोन लिया था. लोन के पैसे ही उसके अकाउंट में थे. उसने बताया कि 10 मार्च को उसके पास एक फोन आया. फोन पर उससे कहा गया कि वो एसबीआई बैंक से बोल रहा है. फिर उसने कहा कि कुछ दिन पहले आपने क्रेडिट कार्ड लिया था. जिसकी प्रोसेसिंग फीस और साल का चार्ज आपको वापस मिलना है.
फिर उसने पूछ का क्या वो पैसे आपको मिले हैं या नहीं. जिस पर पीड़ित ने पैसे मिलने से मना कर दिया. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जिसने उसे फोन किया था उसने पैसे वापस भेजने की बात कहकर कोई लिंक उसके फोन पर भेजा. जिसके बाद उसके अकाउंट से 23 हजार रुपये तुरंत ही कट गए. पीड़ित ने उससे कहा कि उसके पैसे कट गए हैं. तो ठग ने कहा कि आपके पैसे आपको वापस मिल जाएंगे.
इस पर फिर से दो बार में पांच-पांच हजार रुपये पीड़ित के खाते से निकल गए. जिस पर उन्हें ठगी का संदेह हुआ. उन्होंने बैंक में इस बारे में जानकारी दी और क्रेडिट कार्ड बंद करा दिया. इसके एक दिन बाद उनके पीएनबी के खाते से दो बार में 50-50 हजार रुपये की राशि निकल गई. जो कि पीड़ित ने घर बनाने के लिए बैंक से लौन लिया था. पीड़ित ने बैंक से कहकर वो उकाउंट भी बंद करवा दिए. पीड़ित ने जब जब उस ठग को फोन किया तो वो गालियां देने लग गया. जिसके बाद पीड़ित ने साइबर टीम को इस पूरे मामले की शिकायत दी. पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी व चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में सेक्टर 30 बाईपास रोड पर सूटकेस में मिला शव, क्राइम ब्रांच जांच में जुटी
साइबर क्राइम की वारदातें आए दिन सामने आ रही हैं. जिसका सबसे बड़ा कारण है लोगों में जागरूकता ना होना. शातिर हर रोज नए-नए हथकंडे अपना कर पढ़े लिखों को भी अपना निशाना बना रहे हैं. किसी भी कॉल या मैसेज और आपके फोन पर आए लिंक को कभी भी बिना जानकारी के ओपन नहीं करना चाहिए. किसी भी नई ट्रांजेक्शन करने से पहले अपने बैंक से जानकारी जरूर ले लें और बैंक से संपर्क करने के बाद ही कोई फैसला ले. यदि आप किसी साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं. आपको संदेह हो गया है कि आपके साथ कोई फ्रॉड हुआ है तो तुरंत साइबर टीम को पूरी जानकारी दें. इसके लिए आप 1930 पर ठगी की शिकायत दर्ज करवाएं.
ये भी पढ़ें:Cyber Crime in Haryana: साइबर ठगों से रहें सावधान! हैकर्स की नजर है आप पर, इस नंबर पर रिपोर्ट कर बचाएं अपने पैसे