सोनीपत:गोहाना में बैंक खाते से रुपये निकलने के मामले थम नहीं रहे हैं. लगातार मामले सामने आ रहे हैं. अबकी बार 2005 में बरोदा विधानसभा से बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ चुके मास्टर महावीर के खाते से पैसे निकलने का मामला सामने आया है.
बैंक खाते से 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पैसे निकाले गए हैं जो कि पानीपत जिले के मतलोढा कस्बे में एटीएम से निकाले गए हैं. बैंक खाते से करीब एक लाख 8 हजार रुपये निकालने की बात बताई गई है.
बैंक खाते से निकले 1 लाख से ज्यादा रुपये, देखें वीडियो अब यहां हैरान करने वाली बात ये है कि एटीएम मास्टर महावीर के पास ही है. बीजेपी नेता को आज अपनी पासबुक की एंट्री कराने पर पता चला कि उसके खाते से पैसे निकाले जा रहे हैं. अब पुलिस को शिकायत दी गई है.
ये भी पढे़ं-फोन पर बात करते-करते खाते से उड़ा दिए 88 हजार रुपये
मास्टर महावीर ने बताया कि उसका बैंक खाता गोहाना के पंजाब नेशनल बैंक में है. उसने आज अपनी बैंक कॉपी की एंट्री कराई तो उसे पता चला कि उसके बैंक खाते से पैसे निकले हैं. बीजेपी नेता ने बताया कि उसने अक्टूबर के महीने में 4 हजार रुपये बैंक खाते से निकाले थे. उसके बाद लगातार कई बार ट्रांजेक्शन हुई और 1 लाख 8 हजार रुपये निकाले गए. इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है.