सोनीपत: सोनीपत के गोहाना के शामड़ी गांव के चार ग्रामीणों समेत पांच लोगों की शराब पीने से हालत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चार की मौत हो गई. मृतकों में तीन शामड़ी गांव के रहने वाले हैं जबकि चौथा उनका रिश्तेदार पानीपत के बुडशाम गांव का रहने वाला (Four drunken man died in Sonipat ) है. उनकी मौत पानीपत में ही हुई है. घटना का पता लगने पर सदर गोहाना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में कच्ची शराब पीने से मौत होने की बात सामने आ रही है. ग्रामीण शराब कहां से लेकर आए इसकी जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक शामड़ी गांव निवासी सुरेंद्र (35), सुनील (30), अजय (31) व बंटी और अजय के रिश्तेदार गांव बुडशाम निवासी अनिल (32) ने एक साथ रविवार को शराब पी थी. इनमें सुनील, अजय व उनका रिश्तेदार पानीपत शुगर मिल में कर्मी थे. पांचों ने वहां शराब पी और उसके बाद गांव बुडशाम निवासी अनिल अपने घर चला गया. चार अन्य शामड़ी आ गए. बताया जा रहा है कि सोमवार को अचानक हालत बिगड़ने से अनिल की मौत हो गई. सोमवार देर शाम को सुरेंद्र, सुनील, अजय व बंटी की भी तबीयत बिगड़ गई. तीनों को उल्टी शुरू हो गई.
उन्हें भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर ले जाया गया है. जहां पर अजय की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं सुरेंद्र व सुनील को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. उनकी भी वहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई. एक साथ चार लोगों की मौत होने से गांव में मातम का माहौल है. सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि ग्रामीणों ने कच्ची शराब (spurious liquor in sonipat) पी थी. यह शराब कहां से लेकर आए इसको लेकर जांच की जा रही है.