सोनीपत:बुटाना चौकी के एसपीओ कप्तान सिंह और सिपाही रविंद्र की हत्या की वारदात में संलिप्त आरोपितों को पुलिस सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए ठोस सबूत जुटाने में लग गई है. वारदात के बाद बदमाश जिस कार में फरार हुए थे उसके एक टायर पर खून लगा था. पुलिस टायर पर लगे और घटनास्थल पर सिपाही रविंद्र के शव से निकले खून की फॉरेंसिक लैब में जांच कराएगी.
दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल भी खंगालनी शुरू कर दी है. वहीं गिरफ्तार आरोपी संदीप से भी अलग-अलग टीमें पूछताछ कर रही हैं.
सोमवार रात को गश्त पर निकले बुटाना चौकी के एसपीओ कप्तान सिंह और सिपाही रविंद्र की हत्या में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. इस घटना में शामिल बदमाश जींद निवासी अमित मुठभेड़ के दौरान मारा जा चुका है. जींद के राम नगर निवासी संदीप को पुलिस 7 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. जांच में सामने आया कि घटना के बाद जिस कार में बदमाश और युवतियां बैठकर फरार हुए थे, वो संदीप की है.