सोनीपत: प्रदेश में बदमाशों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश आए दिन मासूम नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं, लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए नजर आ रहा है.
सोनीपत में बदमाशों का आतंक, 24 घंटे में 5 मर्डर से सनसनी - बुजुर्ग दंपति की हत्या
जिले में पिछले 24 घंटे में ये हत्या की 5वीं वारदात है.
खबर है कि बीती रात शातिर बदमाशों ने घर मे घुसकर बुजुर्ग दंपति पर हमले की वारदात को अंजाम दिया. हमला तेजधार हथियार से किया गया. हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं महिला की हालत नाजुक है. जिसका इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है.
बता दें कि ये घटना नाहरा गांव की है. जानकारी के मुताबिक, हमला देर रात उस वक्त किया गया जब बुजुर्ग दंपति घर में सो रहे थे.
गौरतलब है कि जिले में पिछले 24 घंटे में ये हत्या की 5वीं वारदात है. सवाल उठता है कि पुलिस आखिर कब एक्शन में आएगी. फिलहाल पुलिस ममाले की जांच में जुटी हुई है.