हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बदमाशों के गिरोह का भंडाफोड़, 2 स्टेट लेवल मुक्केबाजों समेत 5 गिरफ्तार - five gangster arrested

सीआईए पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने फिरौती ओर लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Feb 25, 2019, 12:06 AM IST

सोनीपत: सीआईए पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने फिरौती ओर लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने दिल्ली में एक व्यपारी से 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी. दिल्ली एनसीआर में गाड़ी लूटने की कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे. जो अब पुलिस की हत्थे चढ़ चुके है.

सोनीपत एएसपी अर्पित जैन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जिन 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वो बेहद शातिर है जिन्होंने दिल्ली एनसीआर में लूट, फिरौती ओर हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज है. आरोपियों में मोहित ओर सुदर्शन दो स्टेट लेवल के मुक्केबाज रह चुके है और अब अपने दोस्तों के साथ मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

बदमाशों के गिरोह का भंडाफोड़

जानकारी के मुताबिक, इन आरोपियों ने दिल्ली के एक व्यपारी से 5 करोड़ और खरखोदा के व्यपारी से 50 लाख की फिरौती मांग रखी थी. इन अपराधियों से पुलिस ने 3 देसी पिस्तौल ओर राहगीरों से छीनी गयी दो गाड़ियां बरामद की हैं. पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी ताकि इनसे अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details