हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रंजिश के चलते गोहाना में फायरिंग: लाठ गांव में गोली लगने से शख्स की मौत, एक की हालत नाजुक

गोहाना में लाठ गांव में फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घायल का खानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है.

Firing case in Sonipat Gohana Lath village
गोहाना में फायरिंग मामला

By

Published : Apr 22, 2023, 6:47 PM IST

सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत में गोहाना लाठ गांव में फायरिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लड़ाई-झगड़े के कारण युवकों में आपसी रंजिश के चलते फायरिंग की गई है. फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जबकि दूसरे को गंभीर हालत में खानपुर मेडिकल में दाखिल कराया गया है. पुलिस गांव में पहुंचकर छानबीन कर रही है. वहीं, अभी गांव में हालात कंट्रोल में बताए जा रहे हैं.

शुरुआती जांच में सामने आया है कि गोहाना क्षेत्र के गांव लाठ में शनिवार दोपहर को मामूली कहासुनी का विवाद हथियार तक पहुंच गया. लड़ाई-झगड़े में दो लोगों को गोली मार दी गई. गांव में चारों ओर दहशत का माहौल बन गया. गोली लगने से सूरज नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, जीतू नाम का एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है. गोली उसके पेट में लगी है. दोनों को खानपुर मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया है. सूरज का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने छानबीन करनी भी शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम को भी लाठ गांव में मौके पर बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें:ईद की खुशियां मातम में तब्दील: घरवाले कर रहे थे चांद का दीदार, बीमारी से परेशान महिला ने कर लिया सुसाइड

परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही पूरी वारदात से पर्दा उठ सकता है. पुलिस का कहना है कि दो बजे उनके पास सूचना मिली थी, कि एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. पुलिस का कहना है कि 5 दिन पहले आपस में लड़ाई हो गई थी. जिसके चलते आपसी रंजिश चल रही थी. पुलिस ने बताया कि अभी मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि वारदात कैसे हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि शनिवार शाम तक आरोपी गिरफ्तार कर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details