सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत में गोहाना लाठ गांव में फायरिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लड़ाई-झगड़े के कारण युवकों में आपसी रंजिश के चलते फायरिंग की गई है. फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जबकि दूसरे को गंभीर हालत में खानपुर मेडिकल में दाखिल कराया गया है. पुलिस गांव में पहुंचकर छानबीन कर रही है. वहीं, अभी गांव में हालात कंट्रोल में बताए जा रहे हैं.
शुरुआती जांच में सामने आया है कि गोहाना क्षेत्र के गांव लाठ में शनिवार दोपहर को मामूली कहासुनी का विवाद हथियार तक पहुंच गया. लड़ाई-झगड़े में दो लोगों को गोली मार दी गई. गांव में चारों ओर दहशत का माहौल बन गया. गोली लगने से सूरज नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, जीतू नाम का एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है. गोली उसके पेट में लगी है. दोनों को खानपुर मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया है. सूरज का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने छानबीन करनी भी शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम को भी लाठ गांव में मौके पर बुलाया गया है.