सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में 6 युवकों ने शनिवार देर रात फायरिंग कर दहशत फैला दी. बदमाशों ने पहले तो देवडू रोड पर विकास नाम के एक शख्स के घर पर फायरिंग की. उसके बाद इन युवकों ने रूपनगर में हरिओम नाम के एक शख्स के घर पर फायरिंग की. यह सभी युवक रूपनगर के मकान पर फायरिंग करके भागे तो इनकी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मामले पर सोनीपत पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को धर दबोचा और दो युवक हथियार समेत फरार होने में कामयाब रहे. सभी युवक सोनीपत के ही रहने वाले हैं और गिरफ्तार युवकों से सोनीपत पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है. सोनीपत पुलिस की गिरफ्त में दिखाई देने वाले यह चारों युवक प्रिंस हर्षित गौरव और प्रेम है इन चारों युवकों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले तो देवडू रोड पर विकास नाम के युवक के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की और उसके बाद यह कार में बैठकर रूप नगर गली नंबर 3 में पहुंचे.
यहां पर इन्होंने हरिओम नाम के एक शख्स के दरवाजे पर दो फायर किए और वहां से फरार हो गए. रूपनगर में इन युवकों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. लेकिन सोनीपत पुलिस ने इन चारों युवकों का पीछा करते हुए धर दबोचा और इनके दो साथी हथियारों समेत वहां से फरार हो गए. इन्हें कोर्ट में पेश कर सोनीपत पुलिस ने रिमांड पर लिया है. उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार इन्होंने सोनीपत शहर में अलग-अलग जगह फायरिंग की वारदातों को क्यों अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें:रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी निलंबित, कभी ईमानदारी के लिए हुई सम्मानित आज सलाखों के पीछे
इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी रमेश कुमार ने बताया कि हमें देर रात कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि देवडू रोड पर विकास नाम के एक साथ के घर पर कुछ लोगों ने फायरिंग की है. जिसकी तत्परता देखते हुए हमने शहर भर में नाके लगा दिए. लेकिन फायरिंग करने वाले युवक वहां से फरार हो गए और उन्होंने रूपनगर में भी फायरिंग की. लेकिन पुलिस ने इन युवकों में से चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके नाम प्रिंस हर्षित गौरव और प्रेम है अभी इनके दो साथी फरार चल रहे हैं. जिनके पास हथियार हैं, सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.